FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Indian Railway: कटनी, सतना, जबलपुर वालों के लिए खुशखबरी, पुणे–दानापुर स्पेशल ट्रेन दो बार चलेगी

Indian Railway: कटनी, सतना, जबलपुर वालों के लिए खुशखबरी, पुणे–दानापुर स्पेशल ट्रेन दो बार चलेगी

Indian Railway: कटनी, सतना, जबलपुर वालों के लिए खुशखबरी, पुणे–दानापुर स्पेशल ट्रेन दो बार चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पुणे–दानापुर–पुणे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

पुणे–दानापुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन (04 सेवाएं)

गाड़ी संख्या 01417 पुणे–दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 मई एवं 01 जून 2025 को पुणे स्टेशन से रात 19:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 12:05 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुँचकर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01418 दानापुर–पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 मई एवं 03 जून 2025 को सुबह 08:30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर रात 21:30 बजे, और अगले दिन इटारसी 01:50 बजे पहुँचकर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सायं 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

कटनी, सतना, जबलपुर वालों के लिए खुशखबरी, पुणे–दानापुर स्पेशल ट्रेन दो बार चलेगी
ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खण्डवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।

यात्री समर स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Back to top button