बरही में बकरी के लेनदेन को लेकर युवक का कान कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने जंगल से दबिश देकर पकड़ा हमलावर, भेजा गया जेल

बरही में बकरी के लेनदेन को लेकर युवक का कान कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने जंगल से दबिश देकर पकड़ा हमलावर, भेजा गया जे
कटनी। बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करोन्दी खुर्द में बकरी के लेन-देन के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पड़ोसी के साथ हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर युवक का आधा कान काट दिया। घटना के बाद घायल युवक लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा, जबकि आरोपी फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार, फरियादी राजेश कुमार रजक निवासी करोन्दी खुर्द का अपने पड़ोसी सुरेश उर्फ बऊरी गडारी से बकरी के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी ने कुल्हाड़ी से राजेश पर वार कर दिया, जिससे उसका दाहिना कान आधा कटकर अलग हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बरही में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। लगातार दबिश के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को ग्राम करोन्दी खुर्द के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।







