Latest

छात्रावास की बालिकाओं ने दी कराटे व ग्रीन बेल्ट की परीक्षा, महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा अभियान के तहत बडग़ांव छात्रावास में आयोजित हुई परीक्षा

...

कटनी। महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा अभियान के तहत गतदिवस रीठी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बडग़ांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में बालिकाओं ने कराटे का येलो एवं ग्रीन बेल्ट की परीक्षा आयोजित की गई। हॉस्टल वॉर्डन अनीता श्रीवास्तव, सहायक वॉर्डन ऊषा उपाध्याय एवं रिमीडियल टीचर्स की उपस्थिति में तीन महिला प्रशिक्षक नीलिमा मसीह, मनीषा धुर्वे व मास्टर अलका गोंड ने बालिकाओं क्रमश: रिचा पटेल, शालिनी सिंह, आरुषि यादव, राधा यादव, दामिनी कुशवाहा, भावना दहायक, नंदिनी चौधरी, सरस्वती कुशवाहा, पूनम केवट की परीक्षा ली। इस दौरान आत्मरक्षा के लिए बालिकाओं का हौसला बढ़ाया गया।

 

 

इसे भी पढ़ें-  MP Transfer Policy: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब विशेष परिस्थिति में ही होंगे तबादले!

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button