मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से मिलती है जीत – डाॅ निधि पाठक, मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कराते चेम्पियनशिप में सायना इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला गोल्ड मेडल, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में कराते प्रतियोगिता सम्पन्न

कटनी(यशभारत.काम)। ऑल इंडिया कराते फैडरेशन एवं मध्यप्रदेश कराटे संघ के बैनर तले सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में 11 जुलाई 2025 को कराते प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इसमें सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी के बच्चों ने प्रशिक्षक प्रताप निषाद के मार्गदर्शन में सफलता अर्जित की। सायना के नितिन कुमार, सलमान अली ओर अभिजय गुप्ता ने स्वर्ण पदक, सार्थक गुप्ता, अनुराग पटेल और सैफ अली ने रजत पदक तथा सर्वज्ञ जैन व आदित्य शर्मा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस बार कटनी जिले ने पहली बार चैम्पियनशिप की ट्राफी पर कब्जा किया है। विजेताओं को प्रार्थना सभा में सम्मानित करते हुए सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने कहा कि कराटे सीखकर हम अपने शरीर को सक्रिय रखते हुए, नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास को बढ़ा कर आत्मरक्षा के गुण सीखते हैं। साथ ही मानसिक व शारीरिक रूप से भी हमें बल मिलता है। इसलिए सायना के छात्र नियमित कराटे का अभ्यास करते हैं। सायना की चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक ने प्रतिभागी विजेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि सायना के बच्चे क्सालरूम शिक्षा के अलावा विभिन्न खेल गतिविधियों में सहभागिता कर प्रगति कर रहे हैं। ये विजय बच्चों की मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास पूर्ण प्रदर्शन का परिणाम है। बच्चों के कोच सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई।