katniमध्यप्रदेश

कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर की अवधि में किया जाएगा

...

कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर की अवधि में किया जाएग

कटनी शासकीय माध्यमिक शाला पहरुआ का बीएसी राकेश दुबे एवं मनीष दीक्षित जन शिक्षक ने आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय के समक्ष शिक्षकों की जानकारी ली बताया गया कि पांचवी और आठवीं अर्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजन पाठ्यक्रम सीमा में शासकीय विद्यालयों प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययन अस्त कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 की अवधि में किया जाएगा एवं शेष कक्षा पहले से चौथी छठवीं वी सातवीं में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शालाओं में द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार कराया जाएगा

 

विद्यालय निरीक्षक दौरान राकेश दुबे बीएसी एवं मनीष दीक्षित जन शिक्षक द्वारा जानकारी में बताया कि सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम निर्धारित समय अनुसार पूर्ण कर दिए जाएं कक्षा पहली दूसरी और तीसरी एफ एल एन कक्षा में सदशिरा के माध्यम से कार्य कराया जाए बच्चों के अभ्यास कार्य करवा कर चेक किया जाए पहली दूसरी तीसरी कक्षा में एफ एल एन के माध्यम से बच्चों से मौखिक चर्चा के द्वारा पढ़ाई गई वस्तु से जोड़ना बच्चों में ध्वनि जागरूकता उदाहरण के लिए नजर के माध्यम से असर की एक एक ध्वनि बताना वर्णन के माध्यम से बच्चों में वर्णों का ज्ञान करवाना शब्द का ज्ञान एवं लेखन कौशल का अभ्यास करवाना स्वतंत्र पठन मैं शिक्षक द्वारा बच्चों को स्वतंत्र छोड़ें बच्चे अपने आप पढ़े मौखिक चर्चा के दौरान बच्चों की जोड़ी बनाकर मौखिक चर्चा करना छोड़ें पठन बोध बोध मैं बच्चों का बोध होना चाहिए की क्या पढ़ रहा है वरन् शब्द वाक्य पठन लेखन के माध्यम शिक्षक शिक्षिका द्वारा कार्य किया गया जाएगा धारा प्रवाह पठन जो की बच्चा 1 मिनट में 30 शब्द बिना अटके पढ़ सके यह गति बच्चों में होना चाहिए

 

इसे भी पढ़ें-  Weather Update: जबलपुर में शीतलहर, पारा 9.2 डिग्री पहुंचा, जानिए अपने शहर का हाल

शिक्षकों द्वारा बताया गया दैनिक आकलन के आधार पर साप्ताहिक आकलन दसवीं सप्ताह 20 सप्ताह एवं तीसरे सप्ताह में होना है ट्रैक्टर रजिस्टर में बच्चों को ट्रैक करना बताया गया इस ई ए एस कक्षा दूसरी की दक्षता हल करवा तीसरी के विषय हिंदी गणित पर्यावरण इसी प्रकार चौथी कक्षा की दक्षता को हल करवा पांचवी कक्षा व आठवीं कक्षा की दक्षता हल करवाने कहा।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button