
सरकार की बड़ी कार्रवाई: OTT पर अशिष्ट भाषा और कंटेंट पर रोक का प्लान तैयार। OTT प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम के दौरान आने वाली गाली और गंदी बात को लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सरकार की इस पहल के पीछे उसे आम जनता और भारतीय परिवारों से मिला फीडबैक भी है जिसमें कई लोगों ने यह शिकायत की है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कार्यक्रम से बच्चे गाली सीख रहे हैं।
OTT प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम के दौरान आने वाली गाली और गंदी बात को लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है. सरकार इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर जारी रहने देने के पक्ष में नहीं है. उसका मानना है कि यह भारतीय परंपरा और संस्कृति को परिष्कृत करने वाला कलम है जिसे लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि सरकार की इस पहल के पीछे उसे आम जनता और भारतीय परिवारों से मिला फीडबैक भी है जिसमें कई लोगों ने यह शिकायत की है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कार्यक्रम से बच्चे गाली सीख रहे हैं. वह अपने घर में भी उस गंदी बात और गाली का उपयोग कर रहे हैं जिसे वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख और सुन रहे हैं।
कई परिवारों ने सरकार से की शिकायत
कई भारतीय परिवारों की ओर से सरकार को शिकायत मिली है. जिसमें यह कहा गया है कि बच्चे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखे और सुनी गई गाली और गंदी बात का घर में भी प्रयोग कर रहे हैं. यही नहीं, जब माता-पिता या बड़े लोग उनको यह बताते हैं कि यह गंदी बात है. इस तरह किसी को गाली नहीं देनी चाहिए. उसके जवाब में बच्चे यह कहते हैं कि अगर यह वास्तव में गंदी बात है या फिर गाली है तो ऐसे में सरकार इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गाली और गंदी बात को जारी क्यों रहने दे रही है. जब सरकार को यह लग रहा है कि यह सामान्य बोलचाल की भाषा है और यही वजह है कि सरकार इनको इजाजत दे रही है।सरकार की बड़ी कार्रवाई: OTT पर अशिष्ट भाषा और कंटेंट पर रोक का प्लान तैयार
युवा वर्ग कर रहा इन शब्दों का इस्तेमाल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ परिवारों ने यहां तक बताया कि उनके बच्चे खासकर युवा वर्ग में शामिल बच्चे यह बता रहे हैं कि सरकार संसद में असंसदीय शब्द और अमर्यादित शब्द को हटा देती है. उनके बोलने पर प्रतिबंध लगाती है. अगर सरकार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी शब्द या वाक्य को लेकर यह लगता है कि वह गंदी बात है या वह कोई गाली है तो ऐसे में सरकार उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्यों जारी रहने दे रही है।
OTT प्लेटफॉर्म कानून के तहत गाली या गंदी बात
अधिकारी ने बताया कि अगर सरकार कोई यह गलत नहीं लग रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह असंसदीय या अमर्यादित शब्द नहीं है. इसकी वजह यह है कि सरकार का ही काम कानून बनाना है जब OTT प्लेटफॉर्म कानून के तहत गाली या गंदी बात दिखा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि सरकार ने उन गंदी बात या गाली को असंसदीय या अमर्यादित समझना बंद कर दिया है जिसे अभिभावकों को भी स्वीकार करना चाहिए. यही आज की भाषा है जिसे आम बोलचाल में भी प्रयोग किया जा रहा है।
सरकार कर रही है मंथन
यह भी बताया जा रहा है कि सरकार ऐसे शब्दों, वाक्यो और डायलॉग को बीप बीप की आवाज से बंद करने पर विचार कर रही है. जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गंदी बात, गाली और अमर्यादित, असंसदीय शब्द पर रोक लगाई जा सके. इस नियम को नहीं मानने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रसारण और संचालन तक बंद करने पर भी मंथन किया जा रहा है. इसे लेकर सरकार ने प्लान भी तैयार कर लिया है. सरकार मंथन के बाद इस पर कार्रवाई शुरू कर देगी। सरकार की बड़ी कार्रवाई: OTT पर अशिष्ट भाषा और कंटेंट पर रोक का प्लान तैयार







