Latest

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी को मिला प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी को मिला प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा

कटनी । -मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 15 मार्च 2024 को शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी को उन्नयन करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया। जिसके तहत महाविद्यालय में 34 शैक्षणिक पद एवं 05 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद ,कुल 39 पद सृजित किए गए।

1 जुलाई को भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे वर्चुआली उद्घाटन

तीन नवीन पाठ्यक्रमों के साथ छात्रों को मिलेगी बस सुविधा

 महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए 17 अध्यापन कक्ष, 10 नवीन उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं ई- पुस्तकालय की सुविधा, खेलकूद में रुचि रखने के वाले छात्रों के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड, ग्रीन कैंपस, एवं ऑडिटोरियम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।

 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बनने से महाविद्यालय में आसपास से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा की शुरुआत की जा रही है जिसके लिए बस का अनुबंध कार्य किया जाना है बस की सुविधा सभी छात्र- छात्राओं के लिए 1 जुलाई से प्रारंभ की जानी है।

महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजना अंतर्गत बैचलर आफ एजुकेशन(बी.एड.) का दो वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें सीट  की संख्या 50 निर्धारित की गई है जो इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्ववित्तीय आधार पर क्रिस्प के अंतर्गत बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम एवं बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स (फार्मा  एंड मेडीटेक) का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है । इन दोनों पाठ्यक्रम में छात्रों की संख्या 30- 30 निर्धारित की गई है। इसमें 100 प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी शासन द्वारा दी गई है । उक्त पाठ्यक्रमों हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से इसमें प्रवेश पा सकते हैं।

 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निश्चय ही यह हर्ष का विषय है कि इन पाठ्यक्रमों को महाविद्यालय में प्रारंभ किया जा रहा है । इन पाठ्यक्रमों के महाविद्यालय में प्रारंभ हो जाने से छात्र-छात्राओं को रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। साथ ही आई आई टी नई दिल्ली से सम्बद्ध आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से संबंधित 2 अन्य पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से आरंभ किये जाने हैं। गौरतलब है कि पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन 1 जुलाई को भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा  किया जाएगा।  जिसके लिए कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गई है इसमें कॉलेज भवन की रंगाई, पुताई एवं अन्य मरम्मत कार्य पी.डब्ल्यू डी विभाग द्वारा त्वरित गति से कराये जा रहे है। गेट पर लगे बोर्ड को नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार नए कलेवर से लगाया जाएगा। कैंपस में पेड़ पौधों की  सुंदरता हेतु ब्यवस्थित कटाई भी की जा रही है ताकि कैंपस हरा भरा एवं सुंदर लगे।

Back to top button