Google Search Trends 2025: जानें इस साल किसके नाम रहा इंटरनेट। गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च 2025रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2025 के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा किन विषयों और इवेंट्स को गूगल पर खोजा। इस बार गूगल ने ट्रेंडिंग सर्चेज,एआई कैटेगरी, और खास तौर पर A to Z ट्रेंडिंग सर्चेज’भी शामिल किए हैं, जहां हर अक्षर के हिसाब से सबसे ज्यादा सर्च किए गए सवालों को लिस्ट किया गया है।
फ्लाइट कैंसिल पर विदेशी महिला का फूटा गुस्सा: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर पर चढ़ गई, पांचवें दिन भी अफरा-तफरी
Google Search Trends 2025: जानें इस साल किसके नाम रहा इंटरनेट
भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप-10 शब्द (2025)
- आईपीएल (IPL)
- गूगल जेमिनी (Google Gemini)
- एशिया कप (Asia Cup)
4.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) - प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League)
- महाकुंभ (Maha Kumbh)
7.वूमेन वर्ल्ड कप (Women’s World Cup)
8.ग्रोक (Grok)
9.सैयारा (Saiyaara) - धर्मेंद्र (Dharmendra)
Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी
रिपोर्ट के अनुसार:
आईपीएल ने इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च की गई कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।
दूसरे नंबर पर रहा Google Gemini जो इस साल चर्चा में रहने वाला एआई प्लेटफॉर्म रहा।
खेल जगत मेंएशिया कप चैंपियंस ट्रॉफी, प्रो कबड्डी लीग और वूमेन वर्ल्ड कप भी खूब ट्रेंड में रहे।
धार्मिक आयोजनों में महाकुंभ सबसे ऊपर रहा।
वहीं Grok, ‘Saiyaara’ (ट्रेंडिंग सॉन्ग/कंटेंट), और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी टॉप-10 सूची में शामिल रहे। Google Search Trends 2025: जानें इस साल किसके नाम रहा इंटरनेट






