
बाल गंगाधर तिलक वार्ड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुँच महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों सहित लिया संकल्प
कटनी। शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम”अन्तर्गत आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर निगम सीमान्तर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड में स्थित मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से महापौर प्रीति संजीव सूरी,स्थानीय पार्षद वंदना राजकिशोर यादव,एमआईसी सदस्य,पार्षद अन्य जनप्रतिनिधि,गायत्री परिवार,एवं गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति में शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम वार्ड पार्षद वंदना राजकिशोर यादव एवं समस्त स्थानीय जनों द्वारा शहर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही ।
इसके उपरांत समस्त जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा परंपरागत विधि से पूजन कर एक पेड़ माँ के नाम पर पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम के अगले क्रम में महापौर सूरी द्वारा गुरुजनों के चरणों में प्रणाम करते हुए सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यहाँ वृक्षारोपण हेतु एकत्रित हुए हैं।
आज इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें की हमारे शहर कटनी को स्वच्छ,स्वस्थ एवं ग्रीन बनाने हेतु सभी एक पेड़ अपनी माँ,सास एवं बुजुर्गों के नाम पर अवश्य लगायेंगे साथ ही पौधों को संरक्षण भी प्रदान करेंगे जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे एवं हम सभी अपने आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सके।
कार्यक्रम के अंतिम क्रम में गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत कर,सभी उपस्थित जनों सहित गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।