Latest

सब सोचते रहे बच्ची की तबीयत खराब है… फिर मां ने जो कहा, सुनकर सब स्तब्ध रह गए

सब सोचते रहे बच्ची की तबीयत खराब है… फिर मां ने जो कहा, सुनकर सब स्तब्ध रह गए

सब सोचते रहे बच्ची की तबीयत खराब है… फिर मां ने जो कहा, सुनकर सब स्तब्ध रह गए। बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौदा में एक दिल दहाने वाला मामले सामने आया है। यहां एक निर्दीय मां ने ही अपनी तीन माह की बालिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजेगांव चौकी के गांव मौदा से पुलिस को सूचना मिली कि एक तीन माह की बालिका की अचानक से असामान्य मौत हो गई है।

सूचना पर पुलिस ने एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में एफएसएल अधिकारी गौतमा मेश्राम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना में जुटी तो पुलिस को पता चला कि बालिका की मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।

सास से कहा दूध नहीं पी रही बच्ची, शरीर पड़ गया ठंडा

किरनापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपिता दीपाली मते 24 वर्ष के पति की मौत नवंबर 2024 में ही हो गई थी।, जिसके बाद से वह रह रही थी। रात करीब एक बजे उसने अपनी सास को बताया कि बच्ची दूध नहीं पी रही है, और वह हिल-डुल भी नहीं रही है।

सास द्वारा चेक करने पर पाया गया कि बच्ची का शरीर ठंडा पड़ चुका है। इस पर उसने अपनी बहू से पूछा तो उसने बताया कि उसने बच्ची का गला दबा दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। सब सोचते रहे बच्ची की तबीयत खराब है… फिर मां ने जो कहा, सुनकर सब स्तब्ध रह गए

Back to top button