
Enfield का इंजन नहीं रुका! कंपनी ने रोज़ाना बेची इतनी बाइक, जानकर चौंक जाएंगे। देश की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक रॉयल एनफील्ड के बारे में जब भी कोई चर्चा छिड़ती है, तो इसके चाहने वाले बड़े अदब से इसका नाम लेते हैं. इसके आने की आहट दूर से सुनाई देती है और इसके इंजन गड़गड़ाहट इसे सबसे हटके बनाती है. ये इस ब्रांड की ही ताकत है कि इसने हर दिन कई हजार यूनिट की सेल की है
Enfield का इंजन नहीं रुका! कंपनी ने रोज़ाना बेची इतनी बाइक, जानकर चौंक जाएंगे
300 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर मिला, रॉकेट बन गया शेयर-निवेशकों की चांदी
रॉयल एनफील्ड ने हाल में जनवरी-मार्च 2025 (यानी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही) का सेल्स डेटा जारी किया है. कंपनी की सेल में 23.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.
हर दिन बिकी 3,120 से ज्यादा यूनिट
इस तिमाही में यानी करीब 90 दिन की अविध में कंपनी की टोटल सेल 2,80,801 यूनिट की रही है. इस तरह कंपनी की प्रत्येक दिन की सेल 3,120 यूनिट से अधिक की बैठती है.
इस सेल ने रॉयल एनफील्ड को फायदा पहुंचाया. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने पहली बार 10 लाख सेल का आंकड़ा पार किया. कंपनी की सेल वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़कर 10,02,893 यूनिट पर पहुंच गई.
इस सेल डेटा से एक और अच्छी बात सामने आई कि कंपनी की डोमेस्टिक सेल 8.1 प्रतिशत बढ़कर 9,02,757 यूनिट रही. जबकि इसके एक्सपोर्ट में 29.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी ने 1,00,136 यूनिट एक्सपोर्ट कीं.
लॉन्च की 6 नई बाइक
वित्त वर्ष 2024-25 रॉयल एनफील्ड के लिए सिर्फ सेल्स के लिहाज से ही बढ़िया नहीं रहा. कंपनी ने इस दौरान 6 नई बाइक मार्केट में लॉन्च की. इसमें Guerrilla 450, Bear 650 और Classic 650 जैसी बाइक शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea को भी पेश किया है जो 2026 तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी
रॉयल एनफील्ड, असल में एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड है. हालांकि 90 के दशक में ट्रक और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने इसे खरीद लिया. आज ये पूरी तरह से एक भारतीय कंपनी है, जिसकी मांग देश-विदेश में खूब है.