Latest

रजिस्टार कार्यालय के आसपास से हटाए गए अतिक्रमण, कारोबारियों ने किया विरोध

कटनी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक पीछे स्थित रजिस्टार कार्यालय के आसपास अवैध रूप से ठेला टपरा रखकर कारोबार कर रहे लोगों पर आज जिला प्रशासन व नगर निगम के द्धारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों को कारोबारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन प्रशासन व नगर निगम नहीं माना और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए बेदखल किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रजिस्टार कार्यालय के समीप ही हाल ही में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। नवीन कार्यालय शिफ्ट करने के पूर्व ही जिला प्रशासन के द्धारा यहां अवैध रूप से ठेला-टपरा रखकर चायपान की दुकान सहित फोटोकापी व दस्तावेज लेखन का कार्य करने वाले कारोबारियों को नोटिस देकर स्वयं का कारोबार हटाने के लिए कहा गया था लेकिन कारोबारी अपने से अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। जिसके बाद आज दोहपर जिला प्रशासन, नगर प्रशासन व पुलिस के द्धारा अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए लोगों को बेदखल किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन विरोध का कोई असर प्रशासन व पुलिस पर नहीं पड़ा। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बी.के.मिश्रा, पटवारी अमित कनकने सहित नगर निगम व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button