Latest

अमेरिका से 205 निर्वासित भारतीयों को लेकर आज दोपहर अमृतसर उतरेगा विमान

...

अमृतसर: करीब 200 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. इससे पहले विमान के सुबह उतरने की उम्मीद थी. अभी तक विमान में सवार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासी सवार हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार अप्रवासियों को रिसीव करेगी और एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करेगी.

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया उन्हें स्थायी निवास प्रदान करने के बजाय निर्वासित किया गया.

 

उन्होंने कहा कि कई भारतीय वर्क परमिट पर अमेरिका में दाखिल हुए थे. उनकी अवधि बाद में समाप्त हो गई जिससे वे अवैध अप्रवासी बन गए. मंत्री ने कहा कि वह अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना बना रहे हैं. धालीवाल ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी. उन्होंने दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा हासिल करने के महत्व पर जोर दिया था.

इसे भी पढ़ें-  युद्ध के लिए 500 फाइटर्स तैयार: मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग से बन रहा है 400 करोड़ी फिल्म का सीक्वल!

उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा से पहले कानूनी तरीकों पर शोध करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. पंजाब के कई लोग जो लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसे थे अब वे निर्वासन का सामना कर रहे हैं.

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button