Latest

बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली कंपनी ने कुर्क की उपभोक्ता की मोटर साइकिल

कटनी। आज 25 मार्च 2025 को बकाया राशि की वसूली हेतु विशेष टीम के द्वारा बचेया वितरण केंद्र के ग्राम उदयपुरा एवं सोमाकुर्द में बड़े बकायेदार के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई l जिसमें ग्राम उदयपुरा के याकूब खान के कृषि पंप कनेक्शन सर्विस क्रमांक 1533003699 पर बकाया राशि 23190 रुपए होने पर उनका दो पहिया वाहन टीवीएस स्पोर्ट्स MP 21ZA7698 बाइक जप्त किया गया। आगे की कार्यवाही कंपनी के नियमानुसार की जावेगी जिसमें तीन दिवस के अंदर बकाया राशि जमा नहीं होने पर बाइक की नीलामी की जावेगी । इसी प्रकार सोमा खुर्द के बकायदार उपभोक्ताओं के द्वारा एक दिवस का समय मांगा गया । कल उपभोक्ता की बकाया राशि जमा नहीं होती है तो उनकी कुर्की की कार्यवाही की जावेगी । कुर्की कार्यवाही में उपसंभाग की टीम एवं वितरण केंद्र की टीम सामूहिक रूप से कार्य कर रहे थे l

Back to top button