Latest

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न: डीएवी एसीसी कटनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाडी और शासकीय हाई स्कूल हिरवारा की टीम रहीं क्विज की विजेता

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न: डीएवी एसीसी कटनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाडी और शासकीय हाई स्कूल हिरवारा की टीम रहीं क्विज की विजेता

कटनी । मप्र मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल के निर्देशन में पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 2024 का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दीपक यादव जी व क्विज नोडल जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं जिला पर्यटन प्रभारी श्री कमलेश सैनी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता के लिए 74 टीमों के 222 सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता में पंजीयन कराया गया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 06 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया। द्वितीय चरण में दोपहर 2ः30 से 4ः30 बजे तक मल्टी मीडिया राउंड में शामिल 06 टीमों में से 03 टीम डीएवी एसीसी कटनी, शास उच्च.मा.विद्यालय बसाडी और शास. हाई स्कूल हिरवारा विजेता और शिकागो पब्लिक स्कूल कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया पान और शास उच्च. मा. विद्यालय कांटी की टीमें उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता में शामिल सभी दलों को कटनी जिले के टूरिज्म स्पॉट के नाम टीम विजयराघवगढ़ किला, टीम कामकांडला किला बिलहरी, टीम रूपोंध, टीम विष्णु बाराह, टीम वसुधा वाटर फाल, टीम चतुर्युग मंदिर दिए गए थे।

झटपट सवालों के फटाफट जवाब देकर बच्चों ने प्रतियोगिता के में खूब आनंद लिया। विजेता टीमों को पर्यटन विभाग जबलपुर से आए श्री अमित सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कटनी श्री पी पी सिंह, सहायक संचालक श्री राजेश अग्रहरि, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संयुक्ता यूके जिला पर्यटन प्रभारी श्री कमलेश सैनी उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर प्राचार्य श्री एम किडो क्विज मास्टर डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा वितरित कर पुरस्कृत किया। सभी विजेता टीम के सदस्यों को सफेद रंग की टी शर्ट और उपविजेता टीम के सदस्यों को पीली रंग की टी शर्ट दी गई जिसमें एमपीटीक्यू 2024 प्रिंट कराया गया। क्विज मास्टर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बेल के पौधों के गमले से किया गया।

मल्टीमीडिया रही आकर्षण का केन्द्र

पूरी प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण का केन्द्र मल्टी मीडिया और एमपी में सिनेमा क्विज रही। जिसमें झटपट सवालों के फटाफट जवाब देकर बच्चों ने प्रतियोगिता के साथ ही अतिथियों और दर्शकों का दिल भी जीता। इस मल्टीमीडिया राउंड में कौन बनेगा करोड़ पति की तरह ही उत्साह और झलक दिखाई दी। विजेता टीम भोपाल में सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। इसके अलावा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी पूरे आयोजन को भव्यता प्रदान की।

डीएटीसीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो चरणों में प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व और संस्कृति से संबंधित 100 प्रश्न पूछे गए। रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन क्विज प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा पर्यटन प्रेमी और आमजनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया था। कॉमेंट्री के साथ स्कूली बच्चों ने देश भक्ति और अन्य गीतों की एकल व सामुहिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को नई ऊंचाईयां प्रदान की। जिसकी सभी ने खूब सराहना की।

क्विज मास्टर के सफल संचालन और प्रस्तुति की पर्यटन विभाग और अतिथियों में प्रशंसा कर आगामी कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी। परीक्षा केंद्र में था पार्टी जैसा माहौल, गुब्बारों से सजा पूरा हॉल, स्वादिष्ट भोजन के साथ सभी बच्चों के चेहरे में मुस्कान ने पूरी प्रतियोगिता में चार चांद लगाए।

Back to top button