कटनी में रसोइया बहनों के वेतन में देरी, लघु वेतन कर्मचारी संघ ने शासन से की अपील
कटनी में रसोइया बहनों के वेतन में देरी, लघु वेतन कर्मचारी संघ ने शासन से की अपील
कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कटनी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनों का विगत 03-04 माहों के मानदेय का भुगतान आज तक नहीं हो सका है संघ के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी को पूर्व में पत्राचार किया गया है वर्तमान में लगातार त्योहार का समय चल रहा है हरछठ तीजा सन्तान साते ओर अभी गणेश उत्सव चल रहा है महंगाई के इस दौर में मात्र 4000 रूपए मानदेय पाने वाली इन बहनों को सभी त्योहार मनाना संभव नहीं हो पा रहा है अतः संघ मध्य प्रदेश शासन जिला प्रशासन से अनुरोध करता हे कि रसोइया बहनों के मानदेय का भुगतान करने का कष्ट करें ताकि सभी लोग खुशी से त्योहार मना सके।