Breaking
15 Oct 2024, Tue

कटनी में प्लाज्मा मशीन के लाइसेंस में देरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

IMG 20240923 WA0015

कटनी। कटनी में प्लाज्मा मशीन के लाइसेंस में देरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। कटनी में प्लाज्मा मशीन के लाइसेंस में देरी के कारण जनता में आक्रोश व्याप्त है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नाड्डा को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है।

दो साल पूर्व राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा द्वारा सांसद निधि से 27.50 लाख की लागत से प्लाज्मा मशीन जिला अस्पताल कटनी को सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक मशीन शुरू नहीं हुई है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने दिल्ली से होने वाली लाइसेंसिंग प्रक्रिया को इसका कारण बताया है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने कहा कि जनहित में जल्द कार्यवाही नहीं होने पर भाजपा सरकार के खिलाफ जिला अस्पताल प्रांगण में प्रदर्शन किया जाएगा।

 

   
इसे भी पढ़ें-  हमारी सरकार हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सक्षम, विपक्ष को चिंता की जरूरत नहीं, आधार मामले में कांग्रेस के बयान पर विधायक संजय पाठक का जबरदस्त हमला

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि