FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

दीनदयाल अंत्योदय रसोई को सुचारू करने सरकार का कदम, तीन माह का राशन एकमुश्त

दीनदयाल अंत्योदय रसोई को सुचारू करने सरकार का कदम, तीन माह का राशन एकमुश्त

कटनी। दीनदयाल अंत्योदय रसोई को सुचारू करने सरकार का कदम, तीन माह का राशन एकमुश्त। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजनान्तर्गत कटनी जिले में जून,जुलाई व अगस्त माह का राशन एकमुशत दिया जाएगा ।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई को सुचारू करने सरकार का कदम, तीन माह का राशन एकमुश्त

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह जून से अगस्त 2025 तक (तीन माह) के एकमुश्त खाद्यान्न वितरण हेतु जिले को 225 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन प्रदान किया गया है। जिसमें 180 क्विंटल गेहूं और 45 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल शामिल हैं।

यह आवंटन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड प्रति व्यक्ति प्रति दिन 160 ग्राम गेहूँ एवं 40 ग्राम फोर्टीफाईड चावल की मात्रानुसार जारी किया गया है।

योजनांतर्गत गेहूँ एवं फोर्टीफाईड चावल का प्रदाय रूपये 1.00 प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा। प्रदाय किए जाने वाले गेहूँ एवं फोर्टीफाईड चावल की गुणवत्ता की जांच उपरांत एफएक्यू गुणवत्ता का ही खा‌द्यान्न प्रदाय किया जायेगा, जिसके सत्यापन की जिम्मेदारी जिला स्तरीय गुणवत्ता समिति की होगी।

Back to top button