क्राईम ब्रांच ने स्लीमनाबाद के तिवरी में पकड़ा सट्टा तीन गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच ने स्लीमनाबाद के तिवरी में पकड़ा सट्टा तीन गिरफ्ता
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशों के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेहरिया के मार्गदर्शन में कटनी क्राईम ब्रांच की टीम ने स्लीमनाबाद थाने के तिवरी ग्राम में कई दिनों से संचालित सट्टे को पकडा है। कई दिनों से चल रहे सट्टे के कारण वरिष्ठ कार्यालयों तक कई शिकायते पहुंच रही थी। कार्यवाही के दौरान अभिषेक नामदेव, बबलू अग्रहरी, आकाश असाटी को हिरासत में लिया गया, उनके पास से सट्टे के हिसाब-किताब से संबंधित दो मोबाइल एवं 1590/- रूपये, सट्टा पट्टिया जप्त की गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर जानकारी लगी कि जिम संचालक ऋतिक पटेल द्वारा कई दिनों से कमीशन पर सट्टा खिलवाया जाता है जो ऋतिक पटेल एवं अन्य आरोपियों पर धारा 4 जुआ एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। ऋतिक पटेल फरार है। कार्यवाही प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक संदीप अयाची एवं आरक्षक दीपक व अशोक की सक्रिय भूमिका रही। संपूर्ण कार्यवाही में स्लीमनाबाद पुलिस का भी सहयोग लिया गया।







