बाणगंगा हादसे के बाद एक्शन मोड़ में यातायात पुलिस स्कूल की 42 बसों को किया चेक

बाणगंगा हादसे के बाद एक्शन मोड़ में यातायात पुलिस स्कूल की 42 बसों को किया चे
कटनी-बाणगंगा चौराहे भोपाल पर स्कूल बस द्वारा अनियंत्रित होकर रेड सिग्नल पर खड़े वाहन चालकों को टक्कर मारने की दुखद घटना सामने आई है उक्त सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु दिनांक 13 मई से 31 मई तक विशेष अभियान संचालित कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा कुठला अंतर्गत स्थित जेपीव्हीडीएव्ही एवं डीपीएस स्कूल की 42 स्कूली बसों की सघन चैकिंग की गई चैकिंग में स्कूली बसों ने आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण चैक किए गए कुछ बसों में आपातकालीन खिड़की के पास कुर्सियां लगी पाई गई जिसे मौके में निकलवाया गया एवं समझाइश दी गई भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति की न जाए।







