CoronaLatest

Corona News तीन दिनों में Indore शहर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले

Indore Corona News: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आई है।  शहर में कोरोना वायरस के नए मरीज मिलना फिर से शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में शहर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं।

जानकारी के अनुसार मध्‍य देश में अभी कोरोना के अभी कुल 13 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से आठ इंदौर के ही हैं। हैरत की बात यह है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की और से ना तो बुलैटिन जारी की गई और ना ही लोगों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है।

इसी का कारण है कि शहर में बुधवार को कोरोना का एक, गुरुवार को एक मरीज मिलने के साथ ही शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर छह हो गई है। जानकारों का कहना है कि अभी भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई तो शहर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि इंदौर में अब तक दो लाख 12 हजार 541 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 11 हजार 63 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Back to top button