katniमध्यप्रदेश

उपनगरीय क्षेत्र से पहुंचे उपभोक्ताओं ने अफसरों को आंदोलन की दी चेतावनी, कहा दिनभर बार-बार बंद हो रही बिजली भीषण गर्मी में मुसीबत बनी बिजली, अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान

उपनगरीय क्षेत्र से पहुंचे उपभोक्ताओं ने अफसरों को आंदोलन की दी चेतावनी, कहा दिनभर बार-बार बंद हो रही बिजली भीषण गर्मी में मुसीबत बनी बिजली, अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशा

कटनी. भीषण गर्मी के बीच शहर में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। दिनभर बंद हो रही बिजली के कारण उपभोक्ता हलकान है तो वहीं रात में भी बिजली बंद होने से चैन की नींद मुश्किल हो रही है।

गुरुवार को उपनगरीय क्षेत्र एनकेजे से एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के गणेश चौक कार्यालय पहुंचकर अघोषित कटौती पर विरोध दर्ज कराया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी की मनमानी बंद नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।

यहां मौजूद सुभाष बाबू, राजेन्द्र पटेल, कमल पांडेय, आशीष तिवारी, पंकज, अजय खटीक, संदीप रजक, विकास राजपूत, शिवा सैनी सहित अन्य ने बताया कि क्षेत्र की जैन कॉलोनी, उड़िया मोहल्ला, नया गांव में सबसे अधिक बिजली की समस्या बनी हुई है। दिनभर अघोषित कटौती की जा रही है और पूछताछ करने पर

अधिकारी सही जवाब भी नहीं देते। लाइट बंद होने पर मेंटनेंस का हवाला दे दिया जाता है, लेकिन रात में बंद हो रही बिजली पर अफसर जवाब देने से कतराते है। इस दौरानरहवासियों द्वारा कार्यपालन अधिकारी को समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया और उग्र आंदोलन एवं घेराव की चेतावनी भी दी गई।

आधी रात परेशान लोग पहुंचे बिजली ऑफिस

शिवनगर क्षेत्र, बालाजी नगर क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से तीन दिनों से भारी परेशान थे। बार-बार बिजली बंद होने, लो-वोल्टेज से परेशान थे। लगातार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी। गत दिवस रात साढ़े 12 बजे कॉलोनी के लोग बिजली कंपनी पहुंचे और कर्मचारियों को समस्या बताई। हरकत में आए कर्मचारियों ने सुधार कर बिजली आपूर्ति बहाल की।

Back to top button