CM Rice School Of Katni: सी एम राइज विद्यालय में संचालित बस में हो रही मनमानी, बन रही अनियमितता; अभाविप ने सौंपा ज्ञापन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी के द्वारा नगर केंद्र में स्थित सी एम राइस विद्यालय में सरकार द्वारा आवंटन बस से विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के संबंध में आया तब, विद्यार्थियों की शिकायत है कि विद्यालय में उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें घर वापस पहुंचाने में अधिक देरी होती है ।
एवं परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बता दें कि विद्यालय में बस टेंडर सरकार के माध्यम से निकाला गया जिसमें बस की जानकारी सरकार के माध्यम से समाने आई की 700 विद्यार्थियों के मध्य सात बस संचालित है।
परंतु विद्यालय के अंदर तीन ही बस दिखाई देती हैं एवं व्यवस्था सिर्फ सी एम राइस के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं अपितु शहर के अनेकों स्थान के विद्यार्थियों एवं आम जन को ठोने का काम करती है, जिससे सीएम राइस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने घरों तक पहुंचने में बहुत समय लगता है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज जब सांकेतिक आंदोलन करके सी एम राइस विद्यालय में बस टेंडर की जानकारी ली तो विद्यालय में प्राचार्य की उपस्थिति नहीं थी उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय संचालित हो रहा था एवं जब विद्यार्थी परिषद आंदोलन कर रही थी तो पुलिस बल के माध्यम से कार्यकर्ताओं पर हाथापाई भी कराई गई जिसमें छात्र छात्रा सभी उपस्थित रहे।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने बताया की सी एम राइस विद्यालय में बसों के नाम पर वसूली लंबे समय से चलती आ रही है एवं जब विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने आती है यह छात्रहित में बात करती है तो उन पर पुलिस बल के माध्यम से हाथापाई कराई जाती है, आंदोलन में मुख्य रूप से उपस्थित संजय कुशवाहा, साक्षी तिवारी, श्रेया निगम, मुकेश निगम, प्राची शर्मा, आदि रजक, हर्ष तिवारी, निखिल विश्वकर्मा आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।