Latest

सीएम मोहन ने बहोरीबंद में बजाई विकास की मुरली

कटनी। सीएम मोहन ने बहोरीबंद में बजाई विकास की मुरली। कटनी जिले के बहोरीबंद में एक हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रारंभ कराया। समारोह की खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने मुरली बजाकर लोगों को न सिर्फ आश्चर्य चकित किया, वरन यह कहने पर भी मजबूर किया कि 40 वर्षों से अटके इस कार्य की मुरली बजाकर मुख्यमंत्री ने बहोरीबंद की जनता की दिल जीत लिया।

 

Back to top button