FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने की घोषणा
कटनी। बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने की घोषणा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज बहोरीबंद को आज बड़ी सौगात दी, न सिर्फ उन्होंने उदवहन सिचाई योजना का भूमिपूजन किया वरन वर्षों पुरानी मांग बहोरीबंद को नगर परिषद का दर्जा देने की घोषणा की जिसमें15 वार्ड होंगे।