katniमध्यप्रदेश

वेलबेदर इंटरनेशनल स्कूल क़े बच्चो ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट नन्हे मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज

...

वेलबेदर इंटरनेशनल स्कूल क़े बच्चो ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट नन्हे मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉ

कटनी -वेलबेदर इंटरनेशनल स्कूल कटनी मे शनिवार को चेयरमैन डाॅ.जय चड्डा ,डायरेक्टर देवासिस चड्डा ,विद्यालय की प्राचार्या राधा नायर के मार्गदर्शन में क्रिसमस सेलिब्रेशन हुआ प्रार्थना सभा में ईसा मसीह के जन्म और श्रेष्ठ कर्मों से जुड़ी जानकारियां बच्चों को दी गई ।

पूरा विद्यालय प्रांगण सजाया गया कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के नौनिहालों ने सेंटा क्लॉज बनकर और लड़कियों ने परी की बहुत ही सुन्दर और शानदार पौशाके पहनकर विद्यालय प्रांगण में मानो क्रिसमस त्योहार की जीवंत झलकियां प्रस्तुत की । इसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय मिलीजुली संस्कृति से तथा ईसा मसीह के जीवन से बच्चों को अवगत कराना था।बच्चे सेंटा और परी बनकर नाचते गाते और ढोल बाजे के साथ नाचते हुए सबका मन मोह रहे थे।

इस कार्यक्रम को आयोजित और सफल बनाने के लिए संबंधित शिक्षिकाओं की मेहनत के साथ हमारे ड्राइग शिक्षक सुमित जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

बच्चों ने अपने को सेंटा मानकर बहुत सारी गिफ्ट और टाफियों को वितरित किया। इसका उदेश्य स्वयं पर निर्भर होना और दूसरों को देना सीखना है। और उस आनंद को अपने अंदर अनुभव करना है। सभी शिक्षिकाओं की मेहनत से सफलता पूर्वक कार्य क्रम सम्पन्न हुआ

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button