सब्जी मंडी स्थित गिफ्ट सेंटर की शटर तोड़कर हुयी लाखो की चोरी

सब्जी मंडी स्थित गिफ्ट सेंटर की शटर तोड़कर हुयी लाखो की चोर
कटनी-कोतवाली थाना क्षेत्र क़े सब्जी मंडी स्थित गोपाल गिफ्ट सेंटर ओर कई दुकानों का ताला टूटने की खबर आ रही है बताया जा रहा है की चोरी कि लाईव तस्वीर सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गयी है जिसमे चार लोगो ने शटर क़े ताले तोड़कर लाखो कि की चोरी पूरी घटना सी सी टीवी कैमरे कैद हो गयी
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के गिफ्ट सेंटर मार्केट में रात क़े चार लड़के शटर तोड़कर मार्केट के अंदर घुसते हैं पहले वह पूरी मार्केट कि रेकी करते रहे ओर पीली शटर को तोड़कर बड़े आराम से गोपाल गिफ्ट सेंटर का पैसा चुराकर भाग निकले फुटेज मे देखा गया की चार लड़के जिसमें एक सफ़ेद सर्ट दो लड़के काली जर्सी दूसरा लाल टी शर्ट पहनकर चोरी करते है कोतवाली पुलिस को सूचना दी गईं पुलिस कि जाँच जारी है