मैरी क्रिसमस -हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिवस शहर क़े गिरजाघरों मे हुई विशेष प्राथना, रही आकर्षक सजावट

मैरी क्रिसमस -हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिवस शहर क़े गिरजाघरों मे हुई विशेष प्राथना, रही आकर्षक सजाव
कटनी- समूची दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस की तैयारियां क़े साथ आज की ररात 12 बजे केक काटकर एवं आतिशबाजी करते हुए प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उमंग एवं उत्साह के बीच मनाया गया । आधी रात शहर के चर्च एवं गिरजाघर प्रार्थना गीतों से गंज उठेंl चहुंओर क्रिसमस का उल्लास बिखरा पर्व को लेकर मसीही समाज द्वारा बिशेष तैयारी की गयी l
शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के सभी चर्चों एवं गिरजाघरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। नगर निगम के पास स्थित फिलिप एंड जेम्स सीएनआई चर्च में दो दिन पहले से ही विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया था यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया l जिसमे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए आंनद मेले का लुत्फ उठाया आज की रात प्रभु यीशु मसीह की झांकियों के बीच प्रार्थना सभा आयोजित हुयी और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया । इसी तरह सिविल लाइन स्थित सेंटपॉल चर्च में विशेष साज सजावट के साथ स्कूल परिसर में यीशु के जीवन से जुड़ी झाकियां बनाई गई जिनका प्रदर्शन क्रिसमस पर्व पर किया गया l
आज रात को यहां भी मसीही समाज के लोग द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया यहां आकर्षक साज सज्जा के साथ ही क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं और रात को प्रार्थना के बाद केक सेरेमनी के साथ परिवार के सदस्यों, मित्रों के साथ पर्व मनाया गया लखेरा, एनकेजे एवं शहर के अन्य क्षेत्र में स्थित चर्चों में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई । पर्व का असर शहर के होटलों, रेस्टारेंट व शोरूमों में भी देखने को मिल रहा है। होटलों, रेस्टारेंट में पार्टियों को लेकर क्रिसमस पर्व की थीम पर सजावट व व्यवस्थाएं की गई हैं।
You must be logged in to post a comment.