Latest

Ceigall India IPO: अलॉट हुए सीगल इंडिया के शेयर; दांव लगा या नहीं, ऐसी चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Ceigall India IPO Allotment Today: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड के आईपीओ अलॉटमेंट को निवेशक अब चेक कर सकते है जो अब फाइनल हो गया है। कंपनी के इश्यू को निवेशकों से मजबूत मांग मिली थी।

सीगल इंडिया का आईपीओ (Ceigall India IPO) दांव लगाने के लिए 1 अगस्त को खुला और यह 5 अगस्त को बंद हो गया था। इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये तय किया था।

सीगल इंडिया आईपीओ के अलॉटमेंट (Ceigall India IPO allotment date) को आज फाइनल कर दिया गया है। कंपनी 7 अगस्त को निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी। जिन बोलीदाताओं को शेयर नहीं मिले, उन्हें उसी दिन रिफंड शुरू कर दिया जाएगा।

सीगल इंडिया आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को को बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime India Private Ltd) सीगल इंडिया आईपीओ रजिस्ट्रार है।

Ceigall India IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Ceigall India IPO allotment)

Ceigall India IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

READ MORE : https://Sun Pharma Q1 results: देश की सबसे बड़ी घरेलू दवा कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी हुआ इजाफा

Ceigall India IPO : BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Ceigall India IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

  1. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

  2. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

  3. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

  4. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Ceigall India IPO के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

सीगल इंडिया आईपीओ जीएमपी आज (Ceigall India ipo gmp today)

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सीगल इंडिया आईपीओ का जीएमपी (GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 19 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इसका मतलब है कि सीगल इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस 401 रुपये से 19 रुपये ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ के लेटेस्ट जीएमपी और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए कंपनी के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 420 रुपये प्रति शेयर है, जो आईपीओ प्राइस बैंड से 4.74% ज्यादा है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ ?

सीगल इंडिया आईपीओ को बोली अवधि के दौरान निवेशकों से मजबूत मांग मिली। पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 13.78 गुना बुक किया गया था। कंपनी को अपने 2.23 करोड़ शेयरों की तुलना में 30.74 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली है।

Back to top button