
CBSE Board 12th Result 2025 LIVE)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। 91.64 फीसदी के साथ एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्रों से अपील है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही परिणाम चेक करें।
इस बार कुल 1,29,095 उम्मीदवारों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। पिछले साल यह संख्या 1,22,170 थी। मतलब इस बार कुल स्टूडेंट्स में से 7.63% को कम्पार्टमेंट मिली है।
साल 2024 में भी 13 मई को ही रिजल्ट घोषित हुआ था। बोर्ड एक ही दिन में दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी करता है। उम्मीद की जा रही है कि 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी कर दिया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय का श्रेष्ठ प्रदर्शन
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) ने 99.29% के पास परसेंटेज के साथ देश के संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.05% और केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (एसटीएसएस) 98.96% के साथ क्रमशः: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य संस्थानों में, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 91.57% और सरकारी स्कूलों में 90.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। निजी स्कूलों का प्रदर्शन 87.94% रहा है।
CBSE 12th Result 2025 LIVE: पास होने के लिए 33 फीसदी अंक अनिवार्य
- स्टूडेंट्स से अपील है कि वे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि की डिटेल तैयार रखें, जिन्हें दर्ज कर लॉग इन कर सकेंगे।
- 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र पास घोषित किए जाएंगे। अगर कोई छात्र 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में 1 अंक से चूक जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क देने का निर्णय लिया जा सकता है।
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉग-इन करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। आगे के रेफरेंस के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें। परिणाम उम्मीद के मुताबिक न रहे, तो घबराएं नहीं, टीचर्स और पेरेंट्स से बात करें।
- स्कोर कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद उसमें सबसे पहले ये बातें चेक करें – अपना नाम, रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल का नाम, जन्म तिथि, विषयवार अंक, विषयवार ग्रेड, कुल अंक और योग्यता स्थिति (पास या फेल)।