katniमध्यप्रदेश
बस स्टेण्ड हत्याकांड -हत्या क़े चंद घंटो क़े अंदर ही कोतवाली पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ़्तार पुरानी रंजिश क़े चलते की थी वारदात

हत्या के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा
कटनी- कोतवाली थाना अंतर्गत इंडिया होटल के सामने चाकू मारकर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चंद घंटों में दबोचा है। दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र के पहरुआ निवासी लकी पिता प्रमोद गुप्ता पर इंडिया होटल के पास अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में लकी गुप्ता को जिला असपताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले पुलिस ने आरोपियों दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।