यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास ने किया ओवर लोड वाहन पर जुर्माना

यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास ने किया ओवर लोड वाहन पर जुर्माना
नेशनल हाईवे पर ओवर लोड वाहनों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 24.12.2024 को यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा ओवरलोड वाहनों की विशेष चेकिंग लगाई गयी। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक UP63AT7107 को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन चालक रजिस्ट्रेशन में प्रदर्शित भार क्षमता से 04 टन अधिक माल ओवर लोड कर वाहन चलाता पाया गया।
उक्त वाहन के वाहन चालक महेश पिता स्व. अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194(1) के अन्तर्गत चालान बनाकर 14,000/- रु का समन शुल्क जमा कराया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक अंकित आर्मो एवं घनश्याम निषाद उपस्थित रहे।