Latest

BSF जवान पूर्णम की वतन वापसी पर बोली पत्नी, ‘मोदी हैं तो मुमकिन है

नईदिल्ली। पाकिस्तान की हिरासत से बुधवार को रिहा किए गए सीमा सुरक्षा बल के जवान पूर्णम कुमार शॉ के परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं पूर्णम कुमार की पत्नी रजनी शॉ ने कहा कि आज दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है. सुबह बीएसएफ के हेडक्वार्टर से फोन आया था कि पूर्णम भारत वापस आ गए हैं.

बता दें कि पूर्णम गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करते पाकिस्तान पहुंच गए थे, इसके बाद उनको पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था. तभी से उनकी वतन वापसी की इंतजार किया जा रहा था. पूर्णम की पत्नी रजनी ने कहा कि कि सुबह वीडियो में उनकी बात हुई है. उन्होंने मुझसे कहा कि कि टेंशन मत लो, हम ठीक हैं और 3 बजे फोन करेंगे.

इतना ही नहीं रजनी ने पति की वतन वापसी पर केंद्र व राज्य सरकार के प्रति हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. केंद्र सरकार के बारे में पूछे जाने पर रजनी ने कहा कि पीएम मोदी हैं तो सब कुछ संभव है. जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तो उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए 15-20 दिन के अंदर सबके ‘सुहाग’ का बदला ले लिया. वहीं चार-पांच दिन बाद वो मेरे ‘सुहाग’ को वापस ले आए. इसलिए मैं हाथ जोड़कर दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं.

रजनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीन-चार दिन पहले बात हुई थी. उन्होंने मुझे कहा था कि टेंशन मत लो और आपके पति इस हफ़्ते वापस आ जाएंगे. वो भी बीएसएफ अधिकारियों से बात कर रही थीं. रजनी ने कहा कि मुझे सबका समर्थन मिला, पूरा देश मेरे साथ खड़ा था.

Back to top button