CoronaLatest

Breaking Covid 19 खत्म..! WHO ने की कोविड के वैश्विक महामारी के रूप में खत्म होने की घोषणा

Covid 19 खत्म.. WHO ने की कोविड महामारी के खत्म होने की घोषणा यह आज की सबसे बड़ी खबर है। जी हां विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ ने इसकी अधिकृत घोषणा की है। डब्लू एच ओ ने कहा कि कोविड 19 महामारी की पूरे विश्व मे जो स्थिति सामने आ रही है उसके बाद संगठन ने कोविड के वैश्विक महामारी के रूप में खत्म होने की यह घोषणा की है।

कोरोना को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है। WHO ने कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया। इसको लेकर इमरजेंसी कमेटी की 15वीं मीटिंग में फैसला लिया गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने घोषणा की है कि कोविड-19 अब “वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल” का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। बयान में कहा गया कि महामारी को समाप्त करने की दिशा में एक बड़े कदम की घोषणा करता है ।

WHO के डॉयरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस ने कहा कि इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का एलान कर दूं। मैंने उनकी सलाह मान ली है। WHO में 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।

अधिकारियों ने कहा कि वायरस की मृत्यु दर जनवरी 2021 में प्रति सप्ताह 100,000 से अधिक लोगों के शिखर से गिरकर 24 अप्रैल को केवल 3,500 से अधिक हो गई। 

Back to top button