
कटनी। रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित बीए दितीय वर्ष की परीक्षा क़े दौरान आज कटनी क़े शाशकीय तिलक महा विद्यालय मे इंग्लिश एन्ड फाउंडेशन क़े पेपर मे गलत प्रश्न एवं सिलेबस क़े बाहर से प्रश्नों क़े आ जाने क़े कारण छात्रों का पेपर खराब हो गया
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिलक महाविद्यालय मे बीए द्धितीय वर्ष क़े पेपर मे आये गलत प्रश्न
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिससे छात्रों मे काफी रोष व्याप्त हैँ मामले की जानकारी युवा मोर्चा क़े नगर मण्डल अध्यक्ष पारस जैन क़ो लगी तो उन्होंने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी क़े डायरेक्टर व तिलक महाविद्यालय क़े प्रचाय सुधीर खरे क़ो लिखित शिकायत मामले की जांच व निराकरण क़े लिए दिया व आगे से भविष्य मे छात्रों क़े साथ खिलवाड़ ना हो ऐसी चेतावनी दी गयी l
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे