Latest

वार्षिक/अर्द्धवार्षिक बाजार बैठकी शुल्क जमा कर नगर विकास में बने सहभागी

...

कटनी। शासन के निर्देशानुसार तहबाजारी/बाजार बैठकी शुल्क का निर्धारण हेतु निगम सम्मिलन में पारित संकल्प अनुसार हाथठेला, फेरी वाले, रेहड़ी वालों को नगर निगम सीमा क्षेत्र में तहबाजारी बाजार बैठकी के संबंध में दरों का निर्धारण किए जाने के विचारोपरांत बाजार बैठकी हेतु राशि रुपये 1000 वार्षिक, 500 रुपये अर्धवार्षिक प्रति व्यक्ति वसूल किए जाने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई एवं त्यौहार के समय पूर्व से प्रचलित दरों के अनुसार ही वसूली किए जाने का संकल्प पारित किया गया है। निगम परिषद निर्णय के परिपालन में निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के समस्त हाथठेला, फेरी वाले, रेहड़ी वाले, तहबाजारी/बाजार बैठकी वाले व्यवसायी निर्धारित राशि का भुगतान कर मौके पर वसूलीकर्ता से रसीद प्राप्त करने तथा नगर निगम द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा रसीद मांगे जाने पर रसीद का अवलोकन कराकर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है। इसके विपरीत रसीद प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित की अस्थायी संरचना स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये संबंधित स्वयं जवाबदार होंगे।

 

 

 

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक
Back to top button