बड़वारा पुलिस ने की अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दस लाख की शराब जप्त
बड़वारा पुलिस ने की अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दस लाख की शराब जप्
कटनी -पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के व्दारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी, हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार भ्रमण कराया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 30.11.2024 को सउनि. विक्रम सिंह को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रोहनिया बाई पास स्थित दीदी ढाबा के पास एक ग्रे कलर की डस्टर कार क्र. CG-10-AB-5277 का चालक कार में काफी मात्रा में शराब रखे हुए है। तत्काल मौके पर उपस्थित गवाहों को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचा जो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया की कार दीदी ढाबा के पास खड़ी हुई दिखाई दी चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम बब्लू उर्फ नरेश कश्यप पिता होलूराम कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड नम्बर 10 मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ का होना बताया । जिसकी कार की समक्ष गवाहान तलाशी ली गयी कार मे रखे तीन बैगों एवं दो कार्टूनों से कुल 61.5 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 01 लाख 61 हजार रूपये की एवं डस्टर कार क्र. CG-10-AB-5277 कीमती करीबन 10 लाख रूपये कुल मसरूका 11 लाख 61 हजार का समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार शुदा आरोपी बब्लू उर्फ नरेश कश्यप पिता होलूराम कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड नम्बर 10 मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ को दिनांक 30.11.24 को माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।
विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, प्रआर. 294 प पवनराज, प्र.आर. 786 के.के. शुक्ला, प्रआर. 475 राजकुमार सिंह, आर. 572 शिवप्रकाश तिवारी, आर.611 दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही।