सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में आयोजित हुई एलोकेशन कम्पटीशन
कटनीl सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा के बच्चों के लिए एलोकेशन कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने अपनी – अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों के बारे में बताया जैसे – सेल्फ इंट्रोडक्शन, माय टीचर, माय मदर, मेरे दादा – दादी मेरा परिवार इत्यादि वाग्मिता प्रतियोगिता से बच्चों की सीखने की क्षमता विकसित होती है तथा आपसी प्रतियोगिता बढ़ती है जो उनके शैक्षिक विकास के लिए बेहतर होता है अच्छे वक्ता बनने के लिए बच्चों को सही – सही उच्चारण हो इस पर धयान देना चाहिए इस तरह की निपुणता हासिल करने के लिए वाग्मिता जैसी प्रतियोगिता सहायक सिद्ध होती है साथ ही बार बार अभ्यास व् पाठ के दोहराव से ही कौशल में निखार आता है शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया की उन्हें जीवन की हर एक बात से सीख लेनी चाहिए एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।