SportsFEATUREDLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

Asia Cup Super-4: रोमांचक मुकाबलों के बाद तय हुईं चारों टीमें, देखें टेबल की स्थिति

Asia Cup Super-4: रोमांचक मुकाबलों के बाद तय हुईं चारों टीमें, देखें टेबल की स्थिति

Asia Cup Super-4: रोमांचक मुकाबलों के बाद तय हुईं चारों टीमें, देखें टेबल की स्थिति। एशिया कप 2025 के सुपर-4 में चार टीमों ने एंट्री ले ली है. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी थी. अब ग्रुप-बी से दो टीमों ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है. इस दौरान अफगानिस्तान का सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट गया और वो पहले ही दौर से बाहर हो गया. ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका ने उसे 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में एंट्री ले ली है।

Asia Cup Super-4: रोमांचक मुकाबलों के बाद तय हुईं चारों टीमें, देखें टेबल की स्थिति

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उसे एशिया कप से बाहर कर दिया

ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उसे एशिया कप से बाहर कर दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश को सुपर-4 में जगह मिल गई. अगर अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत जाती तो बांग्लादेश को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ता, लेकिन श्रीलंका ने ऐसा होने नहीं दिया. इस ग्रुप में श्रीलंका अपने तीनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर रही।

बांग्लादेश तीन में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही. अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच जीत पाई और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही. हॉन्ग कॉन्ग की टीम अपने तीनों मैच हारकर इस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.

 

भारत और पाकिस्तान ने पहले ही ले ली सुपर-4 में एंट्री

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है. हालांकि भारत अपना आखिरी लीग मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलगा, लेकिन उसने अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और UAE को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली थी.

पाकिस्तान ने ओमान और UAE को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई. UAE एक मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है. ओमान अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है.

सुपर-4 में इनके बीच होगी पहली टक्कर

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुंच चुकी हैं. अब सुपर-4 में पहला मुकाबला 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. 21 सितंबर को पाकिस्तान का सामना एक बार फिर टीम इंडिया से होगा। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उसे एशिया कप से बाहर कर दिया

Back to top button