मानसून के सक्रिय होते ही नदी नाले उफान पर, निचले क्षेत्र जलमग्न, ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हालात खराब

कटनी। जिले में भारी बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। शहर के आसपास से होकर गुजरी कटनी नदी, निवार नदी, सिमरोल नदी(माई नदी), कौहारी नदी, जलगार नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। गर्रा घाट और बेलकुंड नदी भी उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है। कटनी में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बारिश से हालात और भी खराब हैं कई घर जलमग्न हो गए हैं और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। गर्रा घाट और बेलकुंड नदी भी उफान पर हैं, जिससे उमरियापान-ढीमरखेड़ा मार्ग पर आवागमन बाधित है। बेलकुंड नदी में 10 फीट तक पानी भर गया है, और गर्राघाट पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अतिवृष्टि के कारण जलभराव वाले गांवों, स्थानों और बढ़े जलस्तर वाले नदी-नालों और पुल-पुलियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220071 पर अवश्य दें।