Latest

इस माह पड़ेंगे सभी बड़े पर्व व त्योहार, विनायक चतुर्थी से लेकर राम लला दिवस तक

...

कटनी। एक जनवरी से नया साल 2025 शुरू हो गया है। नए साल का पहला महीना यानी जनवरी व्रत और त्योहारों के नजरिए से बहुत ही खास माना जा रहा है। इस महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं। जिसमें आज 3 जनवरी शुक्रवार विनायक चतुर्थी से व्रत व त्योहार की शुरूआत हो गई है। इसके बाद पौष पुत्रदा एकादशी, शनि त्रयोदशी, लोहड़ी, पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, सकट चौथ और राम लला दिवस शामिल हैं। साथ ही इस महीने कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है। आइए आपको इस माह आने वाले सभी बड़े त्योहारों और ग्रह गोचरों की सही डेट और तिथि के बताते हैं।

जनवरी 2025 के व्रत और त्योहार

3 जनवरी 2025, शुक्रवार-विनायक चतुर्थी

6 जनवरी 2025, सोमवार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती

7 जनवरी 2025, मंगलवार-मासिक दुर्गाष्टमी

10 जनवरी 2025, शुक्रवार-वैकुंड एकादशी

11 जनवरी 2025, शनिवार-शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

12 जनवरी 2025, रविवार-स्वामी विवेकानंद जयंती

13 जनवरी 2025, सोमवार-पौष पूर्णिमा व्रत, लोहड़ी

14 जनवरी 2025, मंगलवार-मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण

17 जनवरी 2025, शुक्रवार-सकट चौथ

21 जनवरी 2025, मंगलवार-कालाष्टमी

22 जनवरी 2025, बुधवार-रामलला प्रतिष्ठा दिवस

25 जनवरी 2025, शनिवार-षटतिला एकादशी

27 जनवरी 2025, सोमवार-प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

29 जनवरी 2025, बुधवार-मौनी अमावस्या

30 जनवरी 2025, गुरूवार-माघ नवरात्रि

जनवरी 2025 ग्रह गोचर

4 जनवरी 2025-बुध का धनु राशि में गोचर

14 जनवरी 2025-सूर्य का मकर राशि में गोचर

21 जनवरी 2025-मंगल का मिथुन राशि में गोचर

28 जनवरी 2025-शुक्र का मीन राशि में गोचर

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button