अखिल भारतीय फेडरेशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सेवा और कार्य की शर्तें तय करने की मांग
कटनी। अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार को केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज की सेवा और कार्य शर्तों को तय करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि सेवा और कार्य शर्तें तय नहीं होने के कारण काफी संख्या में बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां कर्मचारियों को मनमाने तरीके से नौकरियों से निकाल रही हैं। साथ ही गैरकानूनी कार्य कराने का दबाव भी बनाया जाता है। डिजीटल पद्धति के माध्यम से गैरकानूनी तरीके से काम का असहनीय बोझ डालकर नौकरियां खत्म की जा रही है। इस मामले को लेकर सरकार ने एक औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति का किया था। जिसकी बैठक 10 अगस्त 2017 को श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में श्रम मंत्रालय ने आयोजित की थी। बैठक में आपत्ति और सुधार के साथ एक ड्राफ्ट समिति को सौंपा गया था। लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसके कारण कर्मचारी परेशान है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष शिवशंकर परौहा, सचिव मनोज तिवारी, कामद सिंह, राम साहू, गोपाल सोनी, सतेन्द्र पटैल, दिलीप मिश्रा, रामा मिश्रा, अभय चतुर्वेदी, नितिन चौबे, धीरेन्द्र सिंह, शुभेंदु शाही सहित अन्य सदस्यों की मौजूद रही।