FEATUREDLatestराष्ट्रीय

सांबा में एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया, वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट, LoC पर ड्रोन की दहशत

सांबा में एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया, वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट, LoC पर ड्रोन की दहशत

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन दागे, लेकिन हमारी लेजर गन से सभी को मार गिराया.

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर फायरिंग शुरू कर दी है. ड्रोन दिखने के बाद वैष्णो देवी भवन में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है. सांबा और कठुआ में भी ड्रोन नजर आए हैं, जिसके बाद वहां ब्लैकआउट कर दिया गया.

इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने सबका ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.

Back to top button