FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

डायबिटीज में स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण: जानें बचाव के आसान उपाय

डायबिटीज में स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण: जानें बचाव के आसान उपाय

12 May: डायबिटीज में स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण: जानें बचाव के आसान उपाय।।डायबिटीज होने पर केवल आपके शरीर पर ही प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इसके लक्षण त्वचा पर भी उभरते हैं. सामान्य रूप से डायबिटीज के प्रारंभिक लक्षण त्वचा के जरिए ही सामने आते हैं. गुप्तांग की त्वचा पर दाना होना इसका प्रारंभिक लक्षण माना जाता है. इसके अलावा त्वचा पर लगा कोई कट या घाव सही होने में अधिक समय लगा भीडायबिटीज के ही कारण होता है. इसके अलावा भी त्वचा पर डायबिटीज को लेकर कई लक्षण उभरते हैं. इन लक्षणों को पहचानकर तुरंत अपने शुगर स्तर की जांच करवानी चाहिए और इलाज शुरु करना चाहिए।

डायबिटीज में स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण: जानें बचाव के आसान उपाय

डायबिटीज इन दिनों सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाली बीमारी है. बदली जीवनशैली और गलत खानपान के कारण यह बीमारी अब युवाओं को भी घेर रही है. डायबिटीज होने पर त्वचा पर भी इसका प्रभाव नजर आता है. इसमें त्वचा का सूखा होना, पिंडलियों पर धब्बे पड़ना, डार्क पैच बनना, लाल चकत्ते होना और त्वचा का काला पड़ना भी शामिल है. त्वचा पर यदि इस तरह का बदलाव नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर डायबिटीज की जांच करवानी चाहिए.

Back to top button