Ahmedabad Plane Crash-The Untold Stories of Crew Members: पायलट और क्रू मेंबर्स की अधूरी ज़िंदगियाँ – वादे टूटे, सपने रह गए अधूरे
Ahmedabad Plane Crash-The Untold Stories of Crew Members: पायलट और क्रू मेंबर्स की अधूरी ज़िंदगियाँ – वादे टूटे, सपने रह गए अधूरे

Ahmedabad Plane Crash-The Untold Stories of Crew Members: पायलट और क्रू मेंबर्स की अधूरी ज़िंदगियाँ – वादे टूटे, सपने रह गए अधूरे। एयर इंडिया ने बताया कि गुरुवार को लंदन जा रहे उसके प्लेन के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई. कंपनी ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बयान में कहा गया है कि एक व्यक्ति की जान बच गई है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।
Ahmedabad Plane Crash-The Untold Stories of Crew Members: पायलट और क्रू मेंबर्स की अधूरी ज़िंदगियाँ – वादे टूटे, सपने रह गए अधूरे
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को जिंदगी भर न भूलने वाला असहनीय दर्द दे गया है. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 230 यात्री, दो पायलटों समेत 12 क्रू मेंबर शामिल हैं. आइए इस हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों और क्रू मेंबर्स के बारे में जानें.
कौन थे सुमित सभरवाल?
हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की इस प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल देख रहे थे. सुमित मुंबई पवई के रहने वाले हैं. कैप्टन सुमित एयर इंडिया में लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (LTC) थे. उनके पास 8,200 घंटों से ज्यादा फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था. उनके को-पायलट और फर्स्ट ऑफिसर का नाम क्लाइव कुंदर था. जिनके पास 1,100 घंटे उड़ान का एक्सपीरियंस था. जो एक्टर विक्रम मैसी के चचेरे भाई भी हैं.
पिता की उम्र 88 साल
हादसे के बाद सुमित सभरवाल के परिवार वालों से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक दिलीप लांडे ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि सुमित के पिता की उम्र 88 साल है. उनकी मां का दो साल पहले निधन हो गया था. इसलिए पिता घर में अकेले हैं. लंदन जाने से पहले सुमित और उनके बीच बातचीत हुई थी. इस दौरान सुमित ने कहा था कि मै लंदन पहुंचकर फोन करुंगा. तीन दिन पहले भी पिता और बेटे के बातचीत हुई थी. इस दौरान सुमित ने कहा था कि मैं नौकरी छोड़कर आपकी सेवा करूंगा
मणिपुर की दो बेटियों ने गंवाई जान
एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रू मेंबरों में मणिपुर की रहने वाली दो लड़कियां लामनुनथेम सिंगसन और नगनथोई शर्मा कोंगब्राईलटपम भी थीं. इस हादसे में इन दोनों ने अपनी जान गंवा दी है. दोनों की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.बता दें कि लामनुनथेम सिंगसन मणिपुर के कुकी समुदाय से थीं, जबकि नगनथोई शर्मा कोंगब्राईलटपम मैतेई समुदाय से थीं. दोनों एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के केबिन क्रू मेंबर थीं. हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में मातम पसर गया है. परिवार के अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटियां अब इस दुनिया में नहीं हैं.
विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की भी मौत
वहीं इस विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की भी मौत हो गई. उनके भाई क्लाइव कुंदर इस विमान के को-पायलट थे. एक्टर विक्रांत मैसी ने गुरुवार को अपने चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की मौत पर दुख जताया और एक इमोशनल पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा. उन्होंने लिखा कि आज अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मेरा दिल टूट रहा है. यह जानकर और भी दुखी हूं कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव को खो दिया, जो उस विमान में फर्स्ट ऑपरेशन अधिकारी थे.
आखिरी बार मां से की बात
इनके अलावा अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र के बदलापुर के दीपक पाठक भी शामिल हैं. दीपक पाठर 11 सालों से एयर इंडिया में काम कर रहे थे. वह अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ ठाणे जिले के बदलापुर में रहते थे. दीपक ने गुरुवार सुबह ही लंदन रवाना होने से पहले अपनी मां को फोन किया था और उन्हें गुड म़ॉर्निंग बोला था.
वहीं परिवार को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई उन्होंने दीपक को फोन मिलाना शुरू कर दिया. घरवालों के मुताबिक इस दौरान दीपक के फोन पर घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा. परिवार यकीन नहीं कर पा रहा है कि दीपक की जान इस हादसे में जा चुकी है.
एनसीपी नेता के रिश्तेदार की मौत
एनसीपी नेता तटकरे की एक रिश्तेदार एयर इंडिया विमान के चालक दल में शामिल थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महाराष्ट्र यूनिट के प्रमुख सुनील तटकरे ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान में सवार वरिष्ठ क्रू मेंबर अपर्णा महादिक उनकी रिश्तेदार हैं.
अपर्णा महादिक
रायगढ़ से सांसद तटकरे ने कहा कि अपर्णा महादिक मेरी छोटी बहन की बहू हैं. उनका परिवार मुंबई के गोरेगांव में रहता है. उन्होंने कहा कि मेरा भांजा (अपर्णा के पति) भी एयर इंडिया के क्रू मेंबर हैं. वह दिल्ली में था. महादिक परिवार को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है.
अपर्णा महादिक (42) एअर इंडिया के विमान एआई171 में सवार थीं, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे
क्रू मेंबर्स में रोशनी सोंघरे भी शामिल
इस विमान हादसे में जान गंवाने वालों में केबिन क्रू मेंबर्स में रोशनी सोंघरे भी शामिल हैं. रोशनी सोंघरे के पिता ने बताया कि रोशनीसे उनकी आखिरी बार 11 जून को बात हुई थी. उसने इस दौरान उन्हें लंदन की अपनी फ्लाइट के बारे में बताया था. हादसे में 265 लोगों के जान गंवाने के बाद भी रोशनी के पिता उम्मीद का दामन नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोशनी बचपन से ही एयर होस्टेस बनना चाहती थी. अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी जान लगा दिया था.
पापा से किया वादा रह गया अधूरा
एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट मैथिली पाटिल की भी इस हादसे में मौत हो गई है. पनवेल के न्हावा गांव की 24 वर्षीय मैथिली पाटिल लंदन की उड़ान पर थीं. हादसे से कुछ घंटे सुबह 11.30 बजे मैथिली ने अपने पापा से बात की थी और लंदन पहुंचकर दोबारा कॉल करने की बात भी कही थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. मैथिली के गांव में शोक की लहर है. बता दें कि मैथिली ने टीएस रहमान इंटर कॉलेज से 12वीं तक पढ़ाई की थी, फिर एक एविएशन कोर्स करके एयर इंडिया में नौकरी हासिल कर ली थी. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी.
बता दें, इनके अलावा इरफान शेख, नुन्थेम सिंगसेन और मनीषा थापा भी क्रू मेंबर में शामिल थे, जिनकी मौत इस हादसे में हो चुकी है. एयर इंडिया के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक बच गया है. हालांकि कुल 265 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.