Ahmedabad Plane Crash: UK में नौकरी लगी, जॉइन करने जा रही थीं रंजीता; प्लेन क्रैश में केरल की नर्स की गई जान
Ahmedabad Plane Crash: UK में नौकरी लगी, जॉइन करने जा रही थीं रंजीता; प्लेन क्रैश में केरल की नर्स की गई जान

Ahmedabad Plane Crash: UK में नौकरी लगी, जॉइन करने जा रही थीं रंजीता; प्लेन क्रैश में केरल की नर्स की गई जान। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक मलयाली नर्स भी मौत हो गई. मृतका का नाम रंजीता आर नायर (40) है. रंजीता केरल के पथानामथिट्टा की मूल निवासी थीं. वह ओमान में एक हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर रही थीं. हाल ही में रंजीता की नौकरी UK में लग गई थी.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश एक ऐसा दर्द दे गया, जो कभी न भूलने वाला है. गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन (UK) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गई. विमान में 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर और 2 पायलट सहित 242 लोग सवार थे. हादसे के बाद हर जगह बस चीख-पुकार है. अपनों की तलाश में लोग अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं, ताकि उन्हें अपनों के बारे में कोई खोज-खबर मिल जाए.
1206- पुराने स्कूटर से लेकर पहली कार तक: 1206 को लकी मानते थे विजय रुपाणी, बन गया मौत की तारीखएयर इंडिया प्लेन क्रैश में एक मलयाली नर्स भी मौत हो गई. मृतका का नाम रंजीता आर नायर (40) है. रंजीता केरल के पथानामथिट्टा की मूल निवासी थीं. वह ओमान में एक हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर रही थीं. हाल ही में रंजीता की नौकरी UK में लग गई थी. वह UK में जॉइन करने का सोच रही थीं. इसीलिए वहां जाने से पहले ओमान से अपने घर आईं थीं. चार दिन छुट्टी बिताने के बाद आज ही वह चेन्नई से अहमदाबाद आईं, फिर एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार हो गईं.
रंजीता ने हाल ही में पास की केरल की PSC परीक्षा
ये भी बता दें कि रंजीता आर नायर पढ़ने में बहुत होशियार थीं. हाल में ही उन्होंने PSC परीक्षा पास की थी. वह अपने राज्य केरल में नौकरी करने का विचार कर रही थीं, लेकिन UK की नौकरी के सिलसिले में वह एक बार वहां जाना चाहती थीं. इसीलिए आज एयर इंडिया की फ्लाइट से उन्होंने उड़ान भरी, जो एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर हादसे का शिकार हो गया. रंजीता के परिवार में उनकी मां और 2 बच्चे हैं. परिजन हादसे की खबर मिलने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं.
विमान में 242 लोग थे सवार
बता दें कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही क्रैश हो गया. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे.
53 ब्रिटिश नागरियों की भी मौत
एयर इंडिया के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल था. 242 लोगों में अभी एक के बचने की पुष्टि हुई है. यात्री का नाम विश्वास कुमार है. यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एयर इंडिया ने अधिक जानकारी देने करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर- 1800 5691 444 भी जारी किया है. लोग इस पर कॉल कर यात्रियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.