आलीराजपुर: भूगर्भीय हलचल से लोगों में भय, प्रशासन ने की अपील
आलीराजपुर: भूगर्भीय हलचल से लोगों में भय, प्रशासन ने की अपील। मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट के गांवों में पिछले करीब 15 दिन से भूगर्भीय हलचल हो रही है। कंपन के साथ धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। प्रशासन ने विशेषज्ञों से सलाह ली है। विशेषज्ञों का कहना है कि नर्मदा नदी से सटे क्षेत्र में मानसून के बाद प्लेटें टकराने से भूगर्भीय हलचल होती है।
आलीराजपुर: भूगर्भीय हलचल से लोगों में भय, प्रशासन ने की अपील
प्रशासन के अनुसार, अकलघरा, किलोड़ा, कोसारिया, अट्ठा, सिरखड़ी, मनखडा आदि गांव में भूगर्भीय हलचल की सूचना मिली है। इन गांव के लोगों ने बताया कि 30 अक्टूबर को शाम 7.18 बजे तो तेज धमाके की आवाज आई थी। इससे पहले भी हल्के कंपन के साथ इस तरह की आवाजें आईं। लगातार इस तरह की भूगर्भीय घटनाओं से लोगों में डर व्याप्त है।
आलीराजपुर: भूगर्भीय हलचल से लोगों में भय, प्रशासन ने की अपील