Latestमध्यप्रदेश

प्रेमिका की हत्या कर एसिड पीने वाले प्रेमी की भी मौत

प्रेमिका की हत्या कर एसिड पीने वाले प्रेमी की भी मौत

उमरिया। विवाहित प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी की भी मौत हो गई। उमरिया में शुक्रवार को प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपित प्रेमी ने एसिड का सेवन कर लिया था,

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खाम्हा के समीप अनियंत्रित होकर आल्टो कार एक गड्ढे में फंस गई थी। इसके बाद कार चालक सूरज पनिका ने ग्रामीणों से मदद मांगी। स्थानीय ग्रामीणों ने जब कार को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया तो कार के अंदर सफेद चादर में लिपटी खून से लथपथ युवती की लाश उन्हें दिखी, जिसके बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। इस दौरान प्रेमी युवक डर गया और घटना स्थल पर ही उसने एसिड का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी मौके पर ही तबीयत बिगड़ी और उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया।

विवाहित प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी की भी मौत हो गई। उमरिया में शुक्रवार को प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपित प्रेमी ने एसिड का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से शहडोल स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे इलाज के दौरान आरोपित प्रेमी की मौत हो गई है।

Back to top button