katniमध्यप्रदेश

सिंधी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन दुबई से आयी आशा चाँद ने किया सम्बोधित 

...

सिंधी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन दुबई से आयी आशा चाँद ने किया सम्बोधित

कटनी। सिंधी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नई बस्ती स्थित वरुण भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस विचार गोष्ठी में दुबई से पधारी आशा चांद जो कि सिंधी संगत की पदाधिकारी है। उनके द्वारा सिंधी समाज की महिलाओ को सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि सिंधी समाज के युवा वर्ग आज कल उनकी अपनी भाषा सिंधी भाषा को भूलते जा रहे है। उनके अभिभावकों को चाहिए कि वे घर पर सिंधी भाषा का प्रयोग करें सिंधी किताबे पढ़ने सिंधी गाने सुनने की आदत डालने जागरूक किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए समाज की नीलम जगवानी ने बताया कि आशा चांद दो दिवसीय विचार गोष्टी के लिए कटनी नगर पहुंची है। उनका अगला आयोजन कल शनिवार को माधव नगर में आयोजित किया जाएगा।

 
इसे भी पढ़ें-  माधवनगर में सांसद निधि से होने वाले 40 लाख रुपए के विकास कार्यो का आज हुआ भूमिपूजन भाजपा जिलाध्यक्ष महापौर निगम अध्यक्ष सहित पार्षदों व वार्ड की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button