Latest

गार्ड पर हमला कर जबलपुर से भागे 8 बाल अपराधी, गंभीर अपराधों में काट रहे थे सजा

...

जबलपुर : शहर के बाल संप्रेषण गृह से आठ बाल अपराधी भागने का मामला सामने आया है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बाल अपराधियों ने बाल संप्रेषण गृह के गार्ड को घायल किया और उसके बाद यहां से भाग निकले. यह सभी गंभीर अपराधों में शामिल थे लेकिन उम्र कम होने की वजह से जुवेनाइल होम यानी बाल सुधार गृह में लाए गए थे. वहीं, जबलपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा.

जबलपुर से कैसे भागे बाल अपराधी?

दरअसल, जबलपुर के गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह में सोमवार रात सभी बच्चों ने खाना खाया और सोने चले गए. इनमें से आठ बच्चे सोने नहीं गए और गार्ड से गेट की चाबी मांगने लगे. जब गार्ड ने गेट की चाबी नहीं दी तो उसके सिर पर पास में ही रखा एक वजनदार ताला मार दिया, इससे गार्ड बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद बाल अपराधी संप्रेषण गृह का ताला खोलकर वहां से भाग निकले. जुवेनाइल होम के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि यह घटना देर रात 1:30 बजे की है.

मौके पर पहुंचे रांझी पुलिस

घायल अवस्था में जुवेनाइल होम के गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना रांझी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बल बाल संप्रेषण गृह पहुंचा और बाकी थानों को सूचना दी. गार्ड ने बताया कि जो लड़के भागे हैं उनकी उम्र 17 से 18 साल के बीच है और यह सभी दूसरी बार बाल संप्रेषण गृह में सजा काट रहे थे. इन सभी पर अवैध हथियार रखकर घूमने का मामला दर्ज था.

इसे भी पढ़ें-  देश, प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें 

एक आरोपी ने कुछ देर पहले किया था कॉल

गार्ड ने पुलिस को बताया कि फरार हुए आरोपियों में से एक ने कुछ देर पहले अपने पिता को फोन किया था और कार की कुछ बात की थी. पुलिस ने भी ऐसी संभावना जताई है कि आरोपी किसी वाहन से फरार हुए हैं. इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, ” यह लड़के कहां भाग सकते हैं उन सभी स्थान पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे.

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button